Ziaur Rahman Barq: समाजवादी पार्टी के संभल से सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर पर गुरुवार की सुबह बिजली विभाग की टीम ने भारी फोर्स के साथ धावा बोल दिया. बताया जा रहा है कि उनके घर पर बिजली चोरी के सबूत मिले हैं. जिसके चलते पिछले दिनों मीटर भी बदले गए हैं. नए मीटर लगने के बाद विद्युत विभाग की टीम आज आरएएफ, पीएसी और स्थानीय पुलिस फ़ोर्स के साथ सांसद के घर पहुंची और उनके घर में लगे बिजली उपकरणों की जांच की.
2 दिन पहले ही विद्युत विभाग ने यहां पुराने मीटर उतार कर नए स्मार्ट मीटर लगाए थे. ऐसे में बिजली विभाग की टीम मीटर की चैकिंग के अलावा उनके घर पर लगे बिजली सभी उपकरणों का लोड भी चैक किया गया. जियाउर्रहमान के घर की दूसरी मंजिल पर भी बिजली विभाग की टीम गई थी और यहां पर बिजली लोड चैक किया गया था. चैकिंग के कुछ वीडियो भी वायरल हो रहे हैं. जिसमें देखा जा सकता है कि बिजली विभाग की टीम AC बर्क के घर में AC, पंखे, फ्रीज समेत सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का लोड चेक कर रही है.
सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क के घर में AC, पंखे, फ्रीज सहित सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का लोड चेक कर रही बिजली विभाग की टीम, आखिर कैसे आया ZERO बिल ?..पूरी फोर्स के साथ जांचने पहुंची टीम #ZiaUrRahmanBarq #Sambhal #ElectricityTheft #UPPCL #UPPolice | #ZeeNews pic.twitter.com/CCZ58Xztqo
— Zee News (@ZeeNews) December 19, 2024
बर्क के वकील कासिम जमाल ने कहा,'जांच में पाया गया है कि सांसद के आवास में दो एसी लगे हुए हैं. सांसद के आवास में 6-7 पंखे लगे हुए मिले हैं. बाकी लाइट्स लगी हुईं हैं. एक फ्रीज लगा हुआ है. बिजली विभाग की तरफ से जो मिनिमम चार्ज आ रहा है, उसे हम दे रहे हैं. पूरे आवास में सोलर लगा हुआ है. परिवार में कुल चार सदस्य हैं. बाकी सभी बहनों की शादी हो चुकी हैं, तो वो यहां हैं नहीं.'
एक दूसरे मामले में बर्क ने बुधवार को संभल हिंसा मामले में अपनी गिरफ्तारी पर रोक लगाने की मांग करते हुए इलाहाबाद उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया. अपनी याचिका में उन्होंने अपने खिलाफ दर्ज एफआईआर को रद्द करने की मांग की है. बर्क ने दलील दी कि अगर उन्हें गिरफ्तार किया गया तो यह अपूरणीय क्षति साबित होगी. संभल हिंसा में बर्क आरोपी हैं, अब शुक्रवार को इस मामले पर सुनवाई होगी.
#WATCH | Uttar Pradesh: Heavy security presence outside the residence of Samajwadi Party MP Zia ur Rehman Barq in Sambhal. The State Electricity Department has flagged irregularities in electricity usage at the premises of the MP. pic.twitter.com/0BBlN3cOL9
— ANI (@ANI) December 19, 2024
2700 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज
संभल हिंसा को लेकर सात एफआईआर दर्ज की गई हैं. सपा सांसद जियाउर रहमान बर्क और विधायक इकबाल महमूद के बेटे सोहेल इकबाल के खिलाफ भी FIR दर्ज की गई हैं. दोनों पर संभल हिंसा भड़काने का आरोप है. एसपी कृष्णा बिश्नोई ने बताया था कि संभल हिंसा मामले में अब तक 2700 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की जा चुकी है. संभल के समाजवादी पार्टी से सांसद जियाउर रहमान बर्क के खिलाफ भी FIR दर्ज है.
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.